धमतरी

राहुल गांधी विचार मंच का कांग्रेस में विलय
14-Jul-2021 5:22 PM
राहुल गांधी विचार मंच का कांग्रेस में विलय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरुद, 14 जुलाई।
एक साल में प्रदेश के सोलह जिले में करीब दस हजार लोगों को जोड़ कर कांग्रेस की रीति-नीति को जनमन तक पहुंचाने के बाद पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की सलाह पर राहुल गांधी विचार मंच प्रदेशाध्यक्ष रमेश पांडेय ने मंच का कांग्रेस में विलय करने का निर्णय लिया है। 

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी विचार मंच के बैनर तले एक वर्ष में किए गए कार्यों से संबंधित दस्तावेज लेकर मंच के पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष रमेश पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाकात की, और उन्हें  2020-21 का लेखा-जोखा सौंप आगे की कार्ययोजना के संबंध में मार्गदर्शन मांगा।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने विचार मंच को कांग्रेस की मुख्य धारा से जुडक़र पार्टी को मजबूत करने की बात कही। प्रदेश प्रमुख की सलाह व मार्गदर्शन पर विचार मंच को कांग्रेस में विलय कर पार्टी की मुख्य धारा में काम करने का निर्णय लिया गया। 

विचार मंच प्रदेशाध्यक्ष रमेश पांडेय ने बताया कि 8 फरवरी 2020 से विचारमंच राज्य के 16 जिलों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की रीति-नीति और विचारधारा को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहा था, जिसमें दस हजार नए लोगों को सदस्यता प्रदान कर जमीन स्तर पर कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ा गया, साथ ही राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना से आम जनता को लाभ दिलाने का प्रयास किया जाकर निस्वार्थ सेवा किया गया। 

उन्होंने कहा कि रजिस्टर्ड संस्था होने के बावजूद मंच के प्रति लोगों में भ्रम देखा गया, कुछ ने इसे समानांतर कांग्रेस बनाने की बात कही, इसलिए प्रदेश प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर मार्गदर्शन लिया गया, उनकी सलाह पर राहुलगांधी विचार मंच की प्रदेश से लेकर ब्लाक स्तर पर गठित सभी इकाइयों को भंग किया जाकर कांग्रेस में विलय किया गया। इस मौके पर वामन राव मगर, देवचरण साहू, राहुल शर्मा, सुनिल पंडा आदि उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट