धमतरी

नगरी में रथयात्रा का आयोजन
13-Jul-2021 6:52 PM
नगरी में रथयात्रा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 जुलाई। 
नगर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रथ यात्रा का आयोजन किया गया। कोरोना गाईड लाईन के अनुसार संपन्न हुए इस आयोजन में सर्वप्रथम दंतेश्वरी सभाकक्ष में भगवान जगन्नाथ स्वामी की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा तथा बलराम की प्रतिमा को रथ में स्थापित किया गया। 

पूजा अनुष्ठान में सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव प्रमुख रुप से शामिल हुईं।कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर गजामुंग का प्रसाद ग्रहण किए।रथयात्रा भारत देश में मनाया जाने वाला बहुत ही प्रसिद्ध त्योहार है । यह अन्य त्योहारों की तरह घर या मंदिर में न मना कर एक जगह एकत्रित होकर मनाया जाता है। यह आषाढ़ मास की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है तथा कृष्ण पक्ष की 11वें दिन भगवान की वापसी होती है। 

ऐसी मान्यता है कि जिन्हें रथ खींचने का सौभाग्य मिलता है वह भाग्यवान होता है । पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रथ खिंचने वालोंं को मोक्ष की प्राप्ति होती हैद्य रथ यात्रा मनाने के पीछे प्रचलित मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ स्वामी की बहन सुभद्रा ने द्वारका दर्शन करने की इच्छा व्यक्त की। जिसके फलस्वरूप भगवान ने सुभद्रा को रथ में बैठा कर भ्रमण करवाया था। तब से हर वर्ष इसी दिन जगन्नाथ यात्रा निकाली जाती है। कोरोना गाईड लाईन के परिपालन में इस वर्ष रथ का नगर भ्रमण नहीं कराया गया। दंतेश्वरी सभा कक्ष राजाबाड़ा के सामने फुलों से सुसज्जित रथ को खड़ा किया गया था।

इस अवसर पर आयोजक नगर व्यवस्था समिति नगरी के अध्यक्ष ललित प्रसाद शर्मा, नगर पुरोहित पं.ठकुरीधर शर्मा, लखनलाल धु्रव, श्रवण नाग, हेमलाल सेन, अशोक पटेल, उत्तम गौर, ज्वाला साहु, नरेश छेदैहा, अरुण सार्वा, रमेश कश्यप, भरत निर्मलकर, तिहारु राम मरकाम,पेमन स्वर्णबेर, हिन्छा राम सोम, हरिराम साहु, रूद्र प्रताप नाग, गेंदलाल पटेल,माखन भरेवा, बृजलाल सार्वा, ललित पटेल, भानेंद्र ठाकुर भूषण साहू, रोहित नाग,परसादी राम चंद्रवंशी, नंद यादव,कार्तिक पटेल, झाड़ु राम यादव, बलजीत छाबड़ा, जितेंद्र धु्रव, सुखु राम साहु, पुनम छाबड़ा, अश्वनी निषाद,सोहन चतुर्वेदी, वीरकुमार हिरवानी, विष्णु भास्कर, भांवत राम धु्रव, रवि चिण्डा, आदित्य ठाकुरआदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट