धमतरी

सेवानिवृत्त प्रधान पाठक को दी विदाई
12-Jul-2021 5:40 PM
सेवानिवृत्त प्रधान पाठक को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 जुलाई।
संकुल केंद्र अमाली के अंतर्गत आश्रित माध्यमिक शाला में शासकीय माध्यमिक शाला अमाली के प्रधान पाठक व्ही .के. साहू को सेवानिवृत्त पश्चात संकुल के शिक्षकों के द्वारा ससम्मान विदाई समारोह का आयोजित कर विदाई दी गई। जिसमें व्ही .के. साहू सेवानिवृत्त प्रधान पाठक मुख्य अतिथि की आसंदी में विराजमान थे। अध्यक्षता एमएल नेताम संकुल प्रभारी व विशिष्ट अतिथि प्रधान पाठक आर .एल. साहू, एम .के .बोर्झा व्ही. के .यदुराज एवं व्याख्याता यशपाल साहू ने की। 

केपी साहू समन्वयक संकुल केंद्र अमाली ने आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व अतिथियों का स्वागत गान का प्रस्तुतीकरण किया गया। विशिष्ट अतिथियों ने विदा ले रहे प्रधान पाठक के जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके लगभग 44 वर्षों से जीवन से जो सीख मिला। उनके अनुसरण करें। संकुल केंद्र आमाली के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने मुख्य अतिथि को शाल श्रीफल व गिफ्ट भेंट किया। 

वीरेंद्र कुमार साहू ने सभा को संबोधित करते हुए अपने शिक्षा की जीवन के अनुभवों को शेयर करते हुए आशीष वचन दिए। उक्त अवसर पर तोमल साहू, गौरी साहू, चुलेश्वरी पायल, किरण श्रीमाली,चंद्र कुमारी नवरंगे, सतरूपा नाग पुष्पलता साहू, प्रेम लाल नाग ने भी सभा को संबोधित किया। विदाई समारोह में भूपेंद्र देवांगन हर्ष लता साहू, उषा साहू, संतोष बांधव, शशिकांत बैरागी, चंद्र प्रभा साहू, मरकाम सर का विशेष सहयोग मिला।

कार्यक्रम का सफल संचालन शेष कुमार सोम शिक्षक ने किया व आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक के. पी . साहू ने किया।


अन्य पोस्ट