धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 11 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे आउटरीच कोरोना पीडित सर्वे कार्यक्रम के तहत नगरपंचायत कुरुद के विभिन्न वार्डों व गांवों में कांग्रेसी डोर टू डोर सर्वे कर रहे हैं।
शनिवार को आरजीवीएम प्रदेश प्रमुख रमेश पाण्डेय के नेतृत्व में नगर पंचायत वार्ड नं 8 में आऊटरीच कोरोना पीडित सर्वे किया गया, जिसमें कांग्रेसियों ने वार्ड में घर-घर जाकर कोरोना पीडि़त परिवारों का सर्वे फार्म भरकर उन्हें इस योजना के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले सहयोग की जानकारी दी। इस मौके पर श्री पाण्डेय ने कहा की कोरोनाकाल में हर वर्ग वैश्विक आपदा के प्रभाव से बुरी तरह प्रभावित हुआ,क़ई परिवार बिखर गए व और क़ई तरह का नुकसान उन्हें झेलना पड़ा। प्रदेश कांग्रेस द्वारा इससे राहत दिलाने के लिए सर्वे कार्य कराया जा रहा है, ताकि लोगों को कुछ सहायता प्रदान किया जा सके। उनके साथ चन्द्रकांत चन्द्राकर व सन्तोष प्रजापति आदि थे ।