धमतरी

25 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त
11-Jul-2021 5:55 PM
25 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

धमतरी, 11  जुलाई।  कल आबकारी दल ने25 लीटर कच्ची महुआ शराब  बरामद की। जिला आबकारी अधिकारी दिनकर वासनिक ने बताया कि आबकारी दल द्वारा 9 जुलाई को छापेमारी कर  ग्राम-मड़ेली में लक्ष्मण से 15 लीटर एवं चैतराम से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। साथ ही संबंधितां के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) एवं 34(1)(ख) के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें जेल भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट