धमतरी

विधायक पर कांग्रेसियों द्वारा स्वीकृत कराए जाने वाले कार्यों का श्रेय लेने का आरोप
10-Jul-2021 9:40 PM
विधायक पर कांग्रेसियों द्वारा स्वीकृत कराए  जाने वाले कार्यों का श्रेय लेने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 जुलाई।
विधायक पर कांग्रेसियों द्वारा स्वीकृत कराए जाने वाले कार्यों का श्रेय लेने का आरोप लगे हैं। आरोप है कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जनहित के जिस कार्य को डेढ़ साल पहले ही स्वीकृति दे चुके हैं, उसी कार्य की मांग को लेकर विधायक रंजना साहू मुख्यमंत्री सेे मिलने उनके निवास पहुंच गई और इसका श्रेय लेने के लिए मुख्यमंत्री के साथ अपनी फोटो खिंचवाकर अब अखबारों में छपवा रही हैं।

कांग्रेस जिला प्रवक्ता अरूण चौधरी ने कहा कि विधायक रंजना साहू को याद नहीं है कि कांग्रेसजनों ने डॉ.रमन सिंह के कार्यकाल में कोलियरी, खरेंगा, देवपुर, दोनर, झुरातरई मार्ग निर्माण के लिए मोर्चा खोला था। 4 मई 2016 को लोक सुराज अभियान में शामिल होने आए मंत्री अजय चंद्राकर के सामने कांग्रेस नेता नीशु चंद्राकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर इस 35 किमी लंबे सडक़ को बनवाने की मांग रखी थी। इसके बाद इसी मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने 9 मई 2018 से तीन दिवसीय पदयात्रा निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया था। लगातार मांग और आंदोलन प्रदर्शन के बावजूद डॉ.रमन सिंह और भाजपा की जनविरोधी सरकार ने ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए कोई पहल नहीं की।

पिछले चुनाव के बाद जब प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनीं, तब तत्कालीन जिला कांग्रेस अध्यक्ष  मोहन लालवानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 5 सितंबर 2019 को पत्र प्रेषित कर इस समस्या से अवगत कराया। इसी दिन नीशु चंद्राकर ने जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सडक़ निर्माण के लिए विभाग द्वारा तैयार स्टीमेट की कापी सौंपकर जल्द स्वीकृति देने की मांग रखी। 

मुख्यमंत्री ने भी ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या पर संवेदनशीलता दिखाते हुए स्वीकृति का भरोसा दोनों नेताओं को दिलाया। इसके बाद 20 नवंबर 2019 को नगर निगम के कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री बघेल धमतरी आए और अपने वादे पर खरे उतरते हुए। उन्होंने गांधी चौक सभा मंच से घोषणा की कि झुरातरई दोनर देवपुर खरेंगा से कोलियरी तक 35.10 किमी लंबी सडक़ का निर्माण एडीबी मद से कराया जाएगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद संबंधित विभाग ने काम शुरू कर दिया है। प्रशासनिक और तकनीकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सडक़ का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। 
 


अन्य पोस्ट