धमतरी

रायपुर-धमतरी-राजिम रेल लाइन की प्रक्रिया शुरू
10-Jul-2021 9:34 PM
रायपुर-धमतरी-राजिम रेल लाइन की प्रक्रिया शुरू

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सांसद चुन्नीलाल साहू को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 जुलाई।
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू जी के द्वारा लोकसभा में बहस के दौरान नियम 377 के अंतर्गत रायपुर-धमतरी-राजिम रेल लाइन का मामला उठाया गया था। उक्त मामले में भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पत्र क्रमांक 2021/डब्ल्यू-77/एसईसीआर/आर-33/07 1 जुलाई को पत्र के माध्यम से इसकी वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि अभनपुर-राजिम शाखा लाइन 67.20 किमी सहित रायपुर (केन्द्री) से धमतरी के बीच आमान परिवर्तन कार्य को रायपुर टिटलागढ़ 203 किमी के दोहरीकरण कार्य के वस्तुपरक आशोधन के रूप में मंजूरी दी गई है। 

30 मई 2018 को 543.93 करोड़  के विस्तृत अनुमान को स्वीकृति दी गई है। 28.36 हेक्टेयर निजी भूमि और 8.28 हेक्टेयर सरकारी भूमि का अधिग्रहण शुरू किया गया है। अपेक्षित भूमि के हस्तांतरण में तेजी लाने के लिये छत्तीसगढ़ सरकार का अनुवर्तन किया जा रहा है। एजेंसी को कार्य सौंप दिया गया है और उपलब्ध भूमि पर कार्य शुरू किया गया है। 

उक्त पत्र से स्पष्ट है कि सांसद चुन्नीलाल साहू के प्रयासों से रायपुर-धमतरी-राजिम बड़ी रेल लाइन का क्षेत्र वासियों का सपना अब शीघ्र ही पूरा होगा। इसका निर्माण कार्य प्रारंभ भी हो चुका है। 

भूमि हस्तांतरण के कार्य में राज्य सरकार जितना शीघ्रता करेगी उतनी इस कार्य में गति आएगी। 
सांसद चुन्नीलाल साहू को क्षेत्र की इस प्रमुख मांग को प्राथमिकता से लेकर संसद में इसे प्रमुखता से उठाने के लिए क्षेत्र की जनता उनका अभिनदंन करती है और आभार व्यक्त करती है।
 


अन्य पोस्ट