धमतरी

नशीली दवाईयों समेत 1 बंदी
10-Jul-2021 9:05 PM
नशीली दवाईयों समेत 1 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 जुलाई।
अवैध रूप से नशीली दवाई बेचने के लिए रखे 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर से थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि आमातालाब रोड इंदिरा नगर धमतरी के पास गौतम उर्फ गोलू राजपूत अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। संदेही गौतम उर्फ गोलू राजपूत अपने घर के सामने मिलने पर गवाहों के समक्ष रेड कार्यवाही की गई।

संदेही के घर की तलाशी लेने पर नशीली दवाईयां एवं बिक्री रकम 1600 रुपए मिली। उक्त प्रतिबंधित दवाइयों व उसके खाली डिब्बा के संबंध में पूछताछ करने पर गोलू उर्फ गौतम राजपूत ने लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से लुक छिपकर प्रतिबंधित दवाइयां बिक्री करना स्वीकार किया। जिस पर गवाहों के समक्ष बरामद किए गए सभी प्रतिबंधित दवाइयों को जप्त कर मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई। आरोपी गौतम उर्फ गोलू राजपूत के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(ए) के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट