धमतरी

नारायण सोनी जिलाध्यक्ष नियुक्त
10-Jul-2021 6:17 PM
नारायण सोनी  जिलाध्यक्ष नियुक्त

कुरूद, 10 जुलाई। प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभानू मिश्रा ने प्रांतीय कोर कमेटी के निर्णयानुसार धमतरी जिला में संगठन को मजबूती प्रदान करने नारायण सोनी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। संगठन में रहते हुए पहले भी अच्छा काम कर चुके अनुभवी श्री सोनी की नियुक्ति पर शिक्षकों में हर्ष व्याप्त हैंं।

कुरूद बीआरसीसी राजेश पांडे ,रवि साहू ,दिनेश साहू, कोमल साहू, भागवत साहू, महेश साहू, महेश गंजीर, हेमलाल टंडन, दिनेश ठाकुर, रमाकांत साहू, राजेंद्र कोसरे ,रामदयाल साहू, पंच कुमार ध्रुव, पिम्मी दीवान, हलदर साहू मगरलोड, डोमार ध्रुव नगरी, रोहित साहू धमतरी, आरपी साव आदि शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।  नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2004 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाना प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ का मुख्य उद्देश्य है, इसके लिए शासन प्रशासन को ध्यानाकृष्ट कराने जिलाधीश को शीघ्र ही ज्ञापन सौंपा जाएगा।
 


अन्य पोस्ट