धमतरी

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत कुपोषण की जांच
09-Jul-2021 7:21 PM
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत कुपोषण की जांच

नगरी, 9 जुलाई। शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा प्रभारी प्राचार्य आर.के. राठौर के निर्देशन एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रो.आरआर मेहरा के संयोजन में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत ग्राम छिपली, गोरेगांव एवं फरसियां के आंगनबड़ी केन्द्र में वजन त्यौहार में 0-5 वर्ष के बच्चों का वजन नाप कर उनकी आयु के हिसाब से शरीर के विकास का पता लगाकर कुपोषण का जांच किया गया। कार्यक्रम में रासेयो के स्वयसेवकों द्वारा 120 बच्चों का वजन नापने में सहयोग प्रदान किया गया।

 


अन्य पोस्ट