धमतरी

केसीपीएस के तीन छात्रों ने जीता राष्ट्रीय स्पर्धा में गोल्ड
09-Jul-2021 7:10 PM
केसीपीएस के तीन छात्रों ने जीता राष्ट्रीय स्पर्धा में गोल्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 9 जुलाई।
कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरुद के तीन छात्रों ने नेशनल ओलम्पीयाड फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त कर विद्यालय और विकासखंड का नाम रोशन किया है। 

केसीपीएस कार्यक्रम प्रभारी देवीचंद चंद्राकर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता विज्ञान, गणित, अंग्रेज़ी, सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों  पर विशिष्टता के लिए आयोजित किया जाता है। जिसमें कक्षा 10 वीं के दो छात्र नैवेद्य सिन्हा एवं लक्ष्य सोनवानी तथा कक्षा 6वीं की छात्रा सुमनविता रेड्डी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। 

यह परीक्षा कोरोनाकाल से पूर्व आफलाइन आयोजित किया गया था, जिसमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक के कुल 120 बच्चों ने भाग लिया था। जिसमें से तीन बच्चों ने गोल्ड मेडल जीता।
प्राचार्य देवलाल यादव ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में बच्चों को सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है, जैसे नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य प्रतिभा खोज आदि। ताकि वे भविष्य में जेईई, नीट, आईएएस, आईपीएस, पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए विद्यालय से ही छात्रों में रुचि पैदा हो सके। राष्ट्रीय स्तर से प्राप्त मेडल और प्रमाण पत्र को विद्यालय में विजेता छात्रों को प्राचार्य के कर कमलों से प्रदान किया गया।
 


अन्य पोस्ट