धमतरी

पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 9 जुलाई। शादी के पांच दिन बाद नवविवाहिता की अचानक मौत हो गई, ससुराल वाले सांप दंश को मौत का कारण बता रहे हैं, पुलिस मामले को संदिग्ध मान पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को कुरुद थानांतर्गत ग्राम मौरीकला निवासी यशकुमार साहू के परिजन नई नवेली बहू को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल कुरुद लेकर आए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। नवविवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत पर पुलिस को खबर दी गई।
मृतिका के ससुराल वालों ने बताया कि यशकुमार के साथ 3 जुलाई को धारणी साहू (21 वर्ष) का विवाह हुआ था। मंगलवार रात पति पत्नी सो रहे थे, तभी एक जहरीला सांप बिस्तर में घुस आया था जिसे पति ने जैसे तैसे बाहर निकाला, और दोनों फिर सो गए, बुधवार सुबह धारणी की तबीयत बिगडऩे लगी तो उसे सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शाम हो जाने की वजह से पीएम नहीं हो पाया था, 8 जुलाई को हुए पोस्टमार्टम में भी डॉक्टर को मौत की स्पष्ट वजह समझ नहीं आई तो शव मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया है।
इस मामले में कुरूद थाना प्रभारी रामनरेश सिंह सेंगर ने बताया कि संदिग्धावस्था में नवविवाहिता की मौत हुई है, परिजन सांप काटने की बात कह रहे हैं, यहां हुए पीएम में मौत की वजह का पता नहीं चल पाया, इसलिए शव को रायपुर भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही मामला दर्ज किया जाएगा।