धमतरी

कुरुद, 8 जुलाई। मोदी मंत्रीमंडल के बहुप्रतीक्षित विस्तार में छत्तीसगढ़ के किसी भी सांसद को जगह नहीं मिली, जिससे प्रदेश के विपक्षी दल भाजपा में निराशा है, वहीं कांग्रेस ने बीते आमचुनाव में भाजपा को छत्तीसगढ़ से मिले एक तरफा जनादेश का अपमान बताया है।
कुरुद कांग्रेस प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर ने लिखित बयान जारी कर बताया कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, लेकिन छत्तीसगढ़ से एक भी सांसद को मंत्रिमंडल के विस्तारित सूची में जगह नहीं मिली, यह छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय है। लोकसभा आम चुनाव 2019 में प्रदेश की जनता ने खुलेदिल से अधिकांश भाजपा प्रत्याशियों को संसद के सदन तक प्रदेश का नेतृत्व करने स्पष्ट जनादेश तो दिया था। लेकिन मोदी सरकार 2.0 के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ के सांसदों में से किसी को भी जगह नहीं दी गई, यह प्रदेश की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। संघीय प्रणाली के तहत केंद्रीय मंत्रिमंडल के अंतर्गत पूर्व में चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या स्व. वाजपेयी जी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार रही हो, छत्तीसगढ़ को केंद्रीय मंत्रिमंडल में नेतृत्व जरूर मिलता रहा, लेकिन नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल के विस्तार में छत्तीसगढ़ को महत्व न दिया जाना छत्तीसगढ़ीयों के जनादेश का अपमान है। ॉ
मोदी जी जिस तरह से ‘सबका साथ - सबका विकास’ की बात करते है तो उनको इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि एक स्वस्थ लोकतंत्र में क्षेत्रीय समीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ को भी प्राथमिकता जरूर मिलनी चाहिए, जिससे ‘सबका साथ - सबका विकास’ जैसे नारे की प्रासंगिकता चरितार्थ हो सके।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सहित अगले बरस जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, वहां के सांसदों को मंत्री मंडल में जगह दे वहां के लोगों को लुभाने का प्रयास कर भाजपा ने जता दिया है कि वह चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है।