धमतरी

शीतला माता के प्रांगण में जगमगाएंगे आस्था के दीप
02-Jul-2021 6:56 PM
शीतला माता के प्रांगण में जगमगाएंगे आस्था के दीप

विधायक रंजना ने किया कुरमातराई में ज्योति कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 जुलाई।
ग्राम पंचायत कुरमातराई में धर्मस्व विभाग से स्वीकृत धर्म और आस्था का प्रतीक ग्रामीण अंचल को शीतलता प्रदान करने वाली माता शीतला के प्रांगण पर विधायक रंजना साहू ने ज्योति कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

 सर्वप्रथम विधायक सहित सम्मिलित सभी जनप्रतिनिधियों एवं मंडल पदाधिकारियों के द्वारा गांव के आराध्य देवी मां माता शीतला की पूजा अर्चना कर तदुपरांत भूमि पूजन किया गया। विधायक रंजना साहू ने कहा कि हमारे गांव का पवित्र स्थल जो हम सबके आस्था और विश्वास का केंद्र बिंदु है, माता के प्रांगण पर अब दीपज्योति के रूप में हमारी आस्था जगमग आएगा। माता की कृपा हम सभी पर बनी रहे और समस्त ग्राम वासियों को ज्योति कक्ष भवन के भूमि पूजन की बधाई देती हूं।

इस अवसर पर जिला संवाद प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, आमदी मंडल पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष राकेश सिन्हा, मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, दीपक वैष्णव, दीनदयाल साहू, यक्ष कुमार, सरपंच पवन साहू, उप-सरपंच मंटोरिया बाई, छबलू राम, भूखन साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, खिलेंद्र सेन, चंद्रिका साहू, पूनेशवरी यादव, राधा धु्रव, बिमला धु्रव, जालम सिंह, चिंता राम एवं ग्रामीण जन प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। ग्राम वासियों ने ज्योति कक्ष निर्माण कि स्वीकृति दिलाने के लिए विधायक जी का आभार व्यक्त किए।
 


अन्य पोस्ट