धमतरी

डाही और अंगारा में भाजपाइयों ने किया पौधरोपण
02-Jul-2021 6:55 PM
डाही और अंगारा में भाजपाइयों  ने किया पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 जुलाई।
भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस को पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार एवं जिला भाजपा के आव्हान पर आमदी मंडल के ग्राम डाही और अंगारा में ग्राम पंचायत के प्रांगण और तालाब किनारे में वृक्षारोपण का कार्यक्रम युवा मोर्चा आमदी मंडल के तत्वाधान में किया गया। जिसमें कार्यक्रम अतिथि जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार पहुंचे। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम में  जिला महामंत्री कविंद्र जैन, जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी , गंगरेल मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी आकाश पांडेय, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भेष साहू, सरपंच ओम बाई साहू, भीमसेन साहू, पंच दिनेश निर्मलकर, गोरख यादव, बुथ अध्यक्ष शिव कुमार साहू, ताराचंद साहू, विवेक दास साहू , अभिमन्यु साहू, अजय साहू, निरा बाई, ताराचंद साहू डाही, उपसरपंच ढालेश देवांगन, राम कुमार पटेल, दिलीप यादव, महेश पटेल, गजानंद कार्ले, लेखराम पटेल, महेंद्र पटेल आदि कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।
 


अन्य पोस्ट