धमतरी

साक्षरता केंद्र शुरू, पढऩा लिखना अभियान के महत्व की दी जानकारी
02-Jul-2021 5:14 PM
साक्षरता केंद्र शुरू, पढऩा लिखना अभियान के महत्व की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 जुलाई।
पढऩा लिखना अभियान की शुरुवात साक्षरता केंद्र - ब्राम्हणपारा वार्ड में पार्षद राजेश पांडेय, प्रधान पाठक गोपाल कुमार साहू, नोडल प्रभारी गोविंदा गोपाल सिन्हा व जनसमुदाय के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पार्षद के द्वारा असाक्षारों को पुस्तक आखर झांपि, कॉपी,पेन वितरित किया गया। पढऩा लिखना अभियान के महत्व को बताया गया।
इस कार्यक्रम में माध्यमिक शाला ब्राम्हण पारा के शिक्षक उमा निम्बाडकर, कल्पना पांडेय, शंकरलाल जांगड़े स्वमं सेवी शिक्षक मृदुबाला श्रीवास्तव, तुलेश्वरी रजक, स्वेता देवांगन,पायल पटेल,चंदू कुम्भकार असाक्षर-पूजा नामदेव, देववती निर्मलकर ,पूर्णिमा सोनी,तारिणी कौशिक शारदा नामदेव मीरा भगत आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट