धमतरी

प्रभारी मंत्री के बयान से विश्वास तार-तार हुआ- शशि पवार
01-Jul-2021 6:07 PM
प्रभारी मंत्री के बयान से विश्वास तार-तार हुआ- शशि पवार

धमतरी जिले में केवल प्रभार बदला व्यवहार नहीं

धमतरी, 1 जुलाई। भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि जिले का प्रभार मिलने के बाद पहली बार नगर आगमन पर प्रभारी मंत्री अनिला भेडिय़ा को पत्रकारों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। जनता से बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस अब धीरे-धीरे अपने असली रूप में आ गई है। घोषणा पत्र के तमाम वादों को लेकर सरकार और मंत्रियों से सवाल पूछे जा रहे हैं। ऐसे में उनके पास कोई जवाब नहीं है। गंगाजल हाथ मे लेकर किये गये वादों से सरकार के जिम्मेदार मंत्री अब मुकरने लगे हैं। पूर्व के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने शराबबंदी न कर पाने के पीछे जो कारण बताया था। 

वर्तमान प्रभारी मंत्री उनसे एक कदम और आगे बढ़ते हुए ये कहती नजर आई कि छत्तीसगढ़ में यदि शराबबंदी लागू की गई, तो घर-घर में शराब बननी शुरू हो जाएगी। यदि राज्य में ऐसी परिस्थितियां है कि यहां शराबबंदी नहीं की जा सकती तो फिर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता से ऐसा झूठा वादा किया क्यों? इसी प्रकार से किसानों के सम्पूर्ण कर्जमाफी की बात की गई थी, जबकि उनके केवल अल्पकालिक ऋण माफ हुआ वो भी आधा अधूरा। किसानों के ट्रैक्टर ऋण व अन्य दीर्घकालिक ऋण में एक रुपये की भी कर्जमाफी नहीं की गयी। स्वयं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस बात पर आपत्ति की कि विकास के लिये धनराशि उपलब्ध कराने के मामले में धमतरी के साथ भेदभाव किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री अनिला भेडिय़ा के बयान से क्षेत्र की जनता का विश्वास तार तार हुआ है। सरकार को महासमुंद की घटना से सबक लेना चाहिये, जहां पति की शराब की लत से तंग आकर एक महिला अपनी छोटी-छोटी बच्चियों के साथ ट्रैन के सामने कूद कर आत्महत्या करती है। 

शराब के अवैध कारोबार से प्रदेश में अपराध बढ़ा है।
छग में युवाओं को रोजगार देने का वादा तो सरकार भूल चुकी है पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सत्ता का दुरुपयोग कर शराब दुकानों के पास खोमचे चलाने में मस्त हैं। प्रभारी मंत्री के प्रथम दौरे से ये स्पष्ट हो गया कि जिले में केवल प्रभार बदला गया है। जनता के प्रति व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया है।
 


अन्य पोस्ट