धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 1 जुलाई। नगर पंचायत कुरुद के सबसे अनुभवी जल प्रदाय प्रभारी सनत चन्द्राकर के सेवानिवृत्त होने पर निकाय परिवार ने उन्हें समारोह पूर्वक विदाई दी ।
मंगल भवन कुरुद में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने सनत चन्द्राकार को सफल व अनुभवी अधिकारी करार देते हुए आगे भी उनकी सेवाएं लेने की बात कही। सीएमओ जायसवाल, उपाध्यक्ष मंजू साहू, नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, वरिष्ठ पार्षद रजत चन्द्राकर, मनीष साहू, देवव्रत साहू ने 1985 से लेकर अब तक पूर्ण समर्पण भाव के साथ नल-जल विभाग से संबंधित सभी तरह के कार्यों में अपनी निष्ठा के साथ सेवा देने वाले श्री चन्द्राकार की प्रशंसा करते हुए बाकी कर्मचारियों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
अपने प्रति लोगों का प्रेम देख भावुक हुए सनत चन्द्राकर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए नगर सेवा में सदा तत्पर रहने का कोई भरोसा दिलाया। इस मौके पर प्रमोद साहू, पार्षद डुमेश साहू, रोशन जांगड़े, चुम्मन दीवान, मनोज अग्रवाल, राघवेंद्र सोनी, राखी चन्द्राकर, कृष्णकांत साहू, मूलचंद सिन्हा, भोजराज सिन्हा, यशवंत साहू, गोपाल सिन्हा, गैंदलाल साहू, दुर्गेश साहू, युवराज बैस, आकाश शाहनी, विजय यादव , मुकेश पवार, विजय यादव, अलख कंवर, विजय भोई , अंजली साहू, छैल बिहारी नाग आदि उपस्थित थे।