धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 30 जून। धमतरी के दौरे पर निकली जिला प्रभारी मंत्री अनिला भेडिया का कुरुद में कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया।
बुधवार को करीब 12 बजे कुरुद साँधा चौक में कांग्रेसजनों द्वारा आतिशबाजी व फूलमाला के साथ मंत्री का स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने धमतरी जिला के प्रभार से कवासी लकमा को हटाकर अनिला भेडिय़ा को जिला प्रभारी मंत्री बनाया है, उनके प्रथम नगर आगमन पर कुरुद के कांग्रेसियों ने जोशिला स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू,जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, सुमन साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर राज्य अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, नीलम चन्द्राकर, भरत नहर, आशीष शर्मा,जानसिंग यादव, कामराय साहू, प्रमोद साहू,मनीष साहू, डीलन चन्द्राकर, कृष्ण कुमार साहू, देवव्रत साहू, इंद्रजीत सिंह ,नरेन्द्र सोनवानी, सन्तोष साहू, योगेश चन्द्राकर, डीहुराम साहू, गिरिश, राजेश ,चन्दहास साहू, मनोज अग्रवाल,पप्पू राजपूत,तुकेश साहू, उमेश कंडरा आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।