धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 29 जून। प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों एवं भाजपा कार्यकताओं द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने विभिन्न स्थानों में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम बढ़ाय है ।
वन विभाग के द्वारा (ऑक्सीजोन) वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कुरुद विधानसभा अंतर्गत सिंधौंरीकला के गौठान एवं सिंधौंरीखुर्द मुक्तिधाम के समीप जिला पंचायत धमतरी के पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवप्रताप ठाकुर, जिला किसान मोर्चा महामंत्री दीनबंधु चन्द्राकर, प्रेमचंद साहू अध्यक्ष किसान मोर्चा मंडल कुरूद , थानु राम साहू जनपद सदस्य, भानुप्रताप साहू सरपंच के द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।
वृक्षारोपण करने पहुंचे विपक्षी नेताओं को ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी यहां सैकड़ों पौधे लगाए गए थे लेकिन देखरेख के अभाव में एक भी पौधा सुरक्षित नहीं बच पाया जो वन विभाग की उदासीनता को उजागर करता है। इस मौके पर रवि कौशिक, डुमन लाल साहू, हेमराज साहू, तेजनलाल साहू, दिलीप यादव, देवराज साहू ,भारत साहू आदि उपस्थित थे ।