धमतरी

टीका लगवाने पहुंचे लोगों का श्रीफल से स्वागत
29-Jun-2021 9:11 PM
 टीका लगवाने पहुंचे लोगों का श्रीफल से स्वागत

कुरुद,  29 जून। कोविड की तीसरी लहर से पहले सभी को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य तय कर अब वार्डों में कैम्प लगाया जा रहा है,  जिससे नगर में टीकाकरण की गति में तेजी आई है।

कुरुद नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद मनीष साहू के पहल पर चन्द्राकर भवन केनाल रोड में दो दिवसीय शिविर लगाया गया है। मंगलवार सुबह टीकाकरण कराने पहुंचे नागरिको को पुष्पगुच्छ व श्रीफल से स्वागत किया गया। वैक्सीनेशन में भाग लेने वाले नागरिकों का उत्साह बढ़ाने के लिए सभी को कलम भेंट किया जा रहा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने बताया कि लोगों को टीकाकरण में दिक्कत न हो, इसलिए हमने विभिन्न वार्डों में इसके केंद्र बनाने का फ़ैसला लिया है। अत: सभी नगरवासी टीका जरुर लगवायें।

सभापति मनीष साहू ने कहा कि कोरोना का प्रभाव भले ही अभी कमजोर पड़ गया है, पर संभावित तीसरी लहर से बचने सभी लोगो का टीकाकरण जरुरी है। लोगों को टीका केन्द्र तक लाने में उमाशंकर साहू, सन्तोष प्रजापति, तुकेश साहू , मुकेश कश्यप आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है।

वैक्सीनेशन शुभारंभ के दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष मंजू साहू, नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर, प्रमोद साहू, मनोज अग्रवाल,कृष्ण कुमार साहू, चुम्मन दीवान, राघवेन्द्र सोनी, बसंत साहू, बीएमओ डॉ. नवरत्न, बीपीएम रोहित पांडे, आनंद मारकंडे, एएनएम रूपमती ध्रुव, रमाकान्त चन्द्राकर, मितानीन अश्वनी कश्यप, सीमा साहू, कमलेश्वरी सेन, रजनी साहू, अलख कंवर आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट