धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 जून। बोर खनन व विद्युत कनेक्शन शहर से जोडऩे की पहल से चुरियारावासियों में हर्ष है।
नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 1 और 2 में ग्राम चुरियारा स्थित है। यहां की मूलभूत समस्याओं को वहां के निवासियों ने समाचार पत्रों के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया था। नगरी मीडिया ने नगर पंचायत नगरी के इस ग्राम की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके अलावा वहां के निवासियों ने सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव से भी गांव की समस्या से अवगत कराया और अब वहां पर बोर खनन किया गया। इससे गर्मी में सूख जाने वाले तालाब को भरा जा सकेगा तथा लोगों को निस्तारी में बड़ी राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त वहां विद्युत की बड़ी समस्या थी।जिसे ग्रामीण से हटाकर शहर से जोडऩे की मांग की जा रही थीअब इसे शहर से जोडऩे हेतु विद्युत पोल भी गड़ाये जा रहे हैं।
उक्त समस्याओं के निदान हेतु विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव, वार्ड के पार्षद टिकेश्वर धु्रव व नगरी मिडिया के प्रति आभार हर्ष व्यक्त करने वालोंं में बंशी लाल धु्रव, विष्णु भास्कर, हेमलाल मरकाम, दुर्गेश धु्रव सुरेश सिंहसार, मनोज प्रजापति, श्यामू नेताम, महावीर नेताम, झिटकू राम नेताम, राम ओटी, सुरेश कुंजाम, महेंद्र धु्रव, अघनू मरकाम, भोला मरई, सुरज भान धु्रव, शकुंतला नेताम, विमला धु्रव, कुमारी नेताम, पिंगला साहू आदि शामिल हैं।