धमतरी

महंगाई रोकने में मोदी सरकार असफल-पंकज धु्रव
29-Jun-2021 6:06 PM
महंगाई रोकने में मोदी सरकार असफल-पंकज धु्रव

नगरी, 29 जून। कांग्रेस नेता पंकज माधव सिंह धु्रव ने केंद्र की मोदी सरकार की असफल आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए मोदी सरकार की आलोचना की है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री धु्रव ने पेट्रोलियम पदार्थो में एक महीने में रिकार्ड 29 बार वृध्दि की ओर इशारा करते हुुए मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों को इसका जिम्मेदार बताया है।

पंकज धु्रव ने कहा है देश के 150 शहरों में आज पेट्रोल 100 रुपए से ऊपर बिक रहा है डीजल 100 रुपए के नजदीक है। इसके कारण खाद्य सामग्री महंगी होती जा रही, जिससे आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। आज जीएसटी को लागू हुए 4 वर्ष हो चुके है। मगर इसके नियमों में लगातार बदलाव केंद्र सरकार कर रही है। जिससे प्रतीत होता है।
 केंद्र सरकार जीएसटी को लेकर खुद भ्रमित है। 

वहीं केंद्र सरकार के ट्रोल मंत्री हर दिन महंगाई का फायदा गिनाने में लगे हुए है। 
श्री धु्रव ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा है, क्योंकि जीएसटी के तहत पेट्रोलियम पदार्थो को नहीं लाया जा रहा, जब जीएसटी को इतना बेहतर बताया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट