धमतरी

विधायक निधि से बोराई को पानी टैंकर, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने थाना परिसर में रोपे पौधे
27-Jun-2021 6:59 PM
  विधायक निधि से बोराई को पानी टैंकर, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने थाना परिसर में रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 27 जून। विकासखंड नगरी के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत बोराई में 25 जून को क्षेत्र के समाज प्रमुखों के साथ सामाजिक कार्यक्रम में सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव शामिल हुर्इं। इस दौरान विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने विधायक निधि से ग्राम पंचायत बोराई को पानी टैंकर प्रदान किया एवं थाना परिसर बोराई में पौधारोपण किया।

उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तहसील नगरी रामप्रसाद नेताम,सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष उमेश देव, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के कोषाध्यक्ष कैलाश जैन,श्रीमती शकुंतला ठाकुर, ग्राम पंचायत बोराई के सरपंच, उपसरपंच एवं क्षेत्र के समाज के प्रमुख जन कार्यक्रम में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट