धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 जून। नगर पालिक निगम के जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी के निर्देशानुसार जल विभाग के विभिन्न कार्यो के संबंध में चर्चा एवं विचार हेतु जल प्रदाय समिति की बैठक जलप्रदाय शाखा में आयोजित की गई। जिसमें वर्षा ऋतु में जल जनित रोगों से बचाव हेतु पाईप लाईन जो क्षतिग्रस्त,जंग लगकर सड रहे है, उसका सर्वे कराकर निविदा बुलाने एवं शहर में नई पाईप लाईन विस्तार हो रही है वहां नल कनेक्शन शिफ्टिंग करने एवं शहर के आठ वार्डो में जी.आई. पाईप लाईन विस्तार किया जा रहा है, वहां का नल कनेक्शन शिफ्टिंग करवाने एवं जल शुध्दिकरण संयंत्र एवं शहर के सभी विशाल ओवर हैंड टैंको (ओ.एच.टी.) की रंगाई, पुताई कार्य करवाये जाने और मोटर पंप डालने निकालने हेतु ड्राई पार्ट, चैन पुल्ली एवं घोड़ी के दो दो सेट क्रय किये जाने एवं ईतवारी बाजार पानी टंकी जलघर की सुव्यवस्थित व्यवस्था किये जाने एवं पानी बचाओं अभियान एवं जल संग्रहित करने संबंधी स्लोगन मुख्य स्थलों में लगाए जाने एवं अन्य विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।
इस बैठक में जल विभाग सदस्य संजय डागोर, ममता शर्मा,नीलू डागा,पूर्णिमा गजानंद रजक,लुकेश्वरी साहू,पार्षद सुशीला तिवारी, नीलू पावर,जल अधीक्षक रवि सिन्हा,इंजीनियर दिली,लिपिक ओमप्रकाश शर्मा,सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर, खगेश,स्वादगुल खान,राम कुमार सिन्हा,सोमनाथ उपस्थित थे।