धमतरी

मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना अंतर्गत 103 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 26 जून। मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में 26 जून को डाईट नगरी में मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना अंतर्गत 102.92 लाख की लागत के पहुंच विहीन शासकीय भवनों में पक्का पहुंच मार्ग के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बोराई में पहुंच मार्ग निर्माण (5.50 लाख), उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन बोराई में पहुंच मार्ग का निर्माण (5.50 लाख), उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन नवागांव में पहुंच मार्ग का निर्माण (5.50 लाख),नवीन थाना भवन सिहावा में पहुंच मार्ग का निर्माण (3.85 लाख), शासकीय हाईस्कूल घटुला में पहुंच मार्ग का निर्माण (10.53 लाख), उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन उमरगांव में पहुंच मार्ग का निर्माण (5.36 लाख),शासकीय हाईस्कूल उमरगांव में पहुंच मार्ग का निर्माण (18.28 लाख), उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन तालपारा में पहुंच मार्ग का निर्माण (5.36 लाख), उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन करैहा में पहुंच मार्ग का निर्माण (5.50 लाख), शासकीय हाईस्कूल राजपुर में पहुंच मार्ग का निर्माण (10.53 लाख),तहसील कार्यालय भवन नगरी में पहुंच मार्ग का निर्माण (4.50 लाख),डाईट भवन में पहुंच मार्ग का निर्माण (10.96 लाख), वि.खं. शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन नगरी में पहुंच मार्ग का निर्माण (3.60 लाख), लो.नि.वि. उपसंभागीय कार्यालय भवन नगरी में पहुंच मार्ग का निर्माण (7.95 लाख) के कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।
डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के कुशल एवं दमदार नेतृत्व में ढाई साल में छत्तीसगढ़ ने नित नए आयाम गढ़े है। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा सहित सभी वर्गों के हित में काम हुआ है। प्रदेश सरकार की सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, महतारी दुलार योजना, पढ़ई तुंहर दुआर जैसे महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के लोगों को मिल रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना अन्तर्गत पक्की सडक़ बनने से शासकीय सेवा केंद्रों तक सामान्य जन की पहुंच सुगमता के साथ हो सकेगी। मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना अंतर्गत 102.92 लाख रूपये की स्वीकृति देने के लिए मंच से सिहावा विधानसभा क्षेत्रवासियों की ओर विधायक डॉ. लक्ष्मी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू,वरिष्ठ कांग्रेसी द्वय भानेंद्र ठाकुर, निकेश ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि द्वय रुद्र प्रताप नाग, अख्तर खान, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष टेश्वर ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, जनपद सदस्य उमेश देव, एल्डरमेन नरेश छैदेहा, सरपंच संघ के अध्यक्ष राजू सोम, राजेंद्र ठाकुर, हरीश साहू सहित कांग्रेस जन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।