धमतरी

पार्षदों की पहल-पहले दिन 110 लोगों को लगा टीका
26-Jun-2021 7:38 PM
 पार्षदों की पहल-पहले दिन  110 लोगों को लगा टीका

कुरूद, 26 जून।  नगर पंचायत कुरुद के नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकार ने कोरोना की तीसरी लहर से पहले लोगों को सुरक्षित करने सहयोगियों एवं प्रशासन के साथ मिलकर तीन दिवसीय वैक्सीन अभियान की शुरुआत की, जिसमें पहले दिन ही सौ से अधिक लोगों को टीका लगवाया गया। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 5 के आंगनबाड़ी केन्द्र में 25 से 27 जुन तक चलने वाले वैक्सीनेशन सेंटर में पहले दिन वार्ड क्रमांक 4,5,6,7 के 110 लोगों ने टीका लगवाया। इसके लिए पार्षद भानु चन्द्राकार, राघुवेन्द्र सोनी, पूर्व पार्षद राजकुमार चन्द्राकर, उत्तम चन्द्राकर, मिथलेश बैस,  मंडल महामंत्री प्रभात बैस, नगर प्रभारी भोजराज चन्द्राकर , यशवंत चन्द्राकर, पुष्कर चन्द्राकर, प्रकाश बैस, वेदप्रकाश चन्द्राकर ने वार्ड भ्रमण कर नागरिकों से कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने का आग्रह किया था। टीकाकरण में नगर पंचायत स्वच्छता प्रभारी दुर्गेश साहु आँगनबाडी  कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन बहने एवं स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग स्टाप का योगदान रहा ।


अन्य पोस्ट