धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 25 जून। पुुुलिस आरक्षक पति पत्नी द्वारा पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस आरक्षक पति पत्नी दोनों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला वर्ष 2017-18 का है। भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम हंचलपुर के तीन युवकों ने पुलिस भर्ती के लिये प्रयास किया जा रहा था, जिसकी खबर महिला आरक्षक गौरी बंजारे और उसके पति सन्तोष गौरंग को थी। चूंकि महिला आरक्षक भी उसी गांव की रहने वाली है, तो उसने बेरोजगार युवकों के परिजनों महादेव, गजपाल, शत्रुघ्न, दौलत साहू से सम्पर्क साध कर उनके घर पहुंची और अपनी पहुंच से नौकरी लगाने का झांसा, देकर उनसे अलग-अलग करीब 5 लाख की ठगी कर ली। बाद में जब युवकों की नौकरी नहीं लगी तो युवकों के परिजनों ने अपने रुपये उससे वापस मांगे तो वह टालमटोल करती रही। जिसके बाद फिर युवकों के परिजनों ने भखारा थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले को लेकर भखारा थाना प्रभारी सन्तोष जैन ने बताया कि आरक्षक पति-पत्नी ने बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर छल कर करीब 5 लाख की ठगी की है। जिन पर धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।