धमतरी

वीरांगना रानी दुर्गावती को किया नमन
25-Jun-2021 7:49 PM
    वीरांगना रानी दुर्गावती को किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 25 जून। रानी दुर्गावती के शहादत दिवस पर गोकुलपुर वार्ड रानी दुर्गावती चौक (लक्ष्मी निवास) के सामने स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर महापौर विजय देवांगन, सभापति, पार्षद गण एवं एल्डरमैन द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।

इस अवसर पर एमआईसी मेंबर- राजेश ठाकुर, अवैश हाशमी, केंद्र कुमार पेंदरिया, चोवाराम वर्मा, कमलेश सोनकर, राजेश पांडेय, ज्योति वाल्मीकि, पार्षद दीपक सोनकर, सूरज गहरवाल, सविता कंवर, पूर्णिमा रजक, गीतांजलि महिलांगे, लुकेश्वरी साहू, राही यादव, तोमन कंवर एवं आदिवासी समाज के प्रमुख आर एन धु्रव  प्रांताध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़, जीवराखन लाल मरई जिला अध्यक्ष, जयपाल सिंह ठाकुर तहसील अध्यक्ष गोंड समाज, एचआर धु्रव महासचिव, घनश्याम नेताम, नंदा धु्रव, संतोष धु्रव, वेद प्रकाश धु्रव, राजू धु्रव, शिव कुमार मंडावी एवं वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट