धमतरी

कुरुद-भखारा में कांग्रेस की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 25 जून। प्रदेश सरकार के ढाई वर्ष पूरे होते ही सत्तारुढ़ पार्टी कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुट गई है, जिला संगठन प्रभारी ने गुरुवार को कुरुद विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक कमेटियों की बैठक लेकर दूसरी बार भी सरकार बनाने के लिए अभी से जुट जाने की समझाइश दी ।
गुरुवार को रेस्ट हाऊस कुरूद एवं भखारा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अलग-अलग बैठक लेकर कांग्रेस संगठन के जिला प्रभारी, खल्लारी विधायक व संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि किसानों एवं आमजन के हितों के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से हासिल शानदार उपलब्धि और मोदी सरकार की तानाशाही, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अर्थ व्यवस्था की खऱाब स्थिति, कोविड से निबटने में केन्द्र की नाकामी को जन जन तक पहुंचा कर हम मतदाताओं को कांग्रेस से जोडऩे का काम करना होगा। उन्होंने पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी कि वे कोरोना काल में मृत व्यक्ति का वार्ड , ग्रामीण, नगर स्तर पर सर्वे कर के प्रदेश तक जानकारी प्रदान करें, जिससे उस परिवार के लिए सहयोग की योजना बनाई जा सके।
जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि 2023 के चुनाव में हमें जिला की तीनों सीटें जितनी है, विपक्षी दल को कमजोर नहीं आंकना है, हमें अभी से कमर कस के तैयारी करनी होगी। कुरुद ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा भखारा ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने अब तक के कार्यकाल व कोरोनाकाल में किए गए जनसेवा कार्यौ का वर्णन करते हुए आगामी कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में कोरोनाकाल में दिवंगत हुए कांग्रेसजनों व क्षेत्रवासियों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी ।
अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, जिला प्रवक्ता नीलम चन्द्राकर, लक्ष्मीकांता साहू आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन योगेश चन्द्राकर व आभार प्रदर्शन युकांध्यक्ष देवव्रत साहू ने किया।
इस मौके पर कुरुद में महिला ब्लॉक अध्यक्ष संध्या कश्यप , जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता साहू, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, रमाशंकर वाजपेयी,रमेशर साहू, घनश्याम चन्द्राकर, चन्द्रकांत चन्द्राकर, कृष्णकुमार साहू,रवि शर्मा, रमेश पांडेय ,थानेश्वर, ईश्वरी तारक, मनोज अग्रवाल,मिलन साहू, डीलन चन्द्राकर, हितेंद्र केला,रामचन्द्र रतलानी, उमाशंकर साहू, सरोज शर्मा, रोशन चन्द्राकर, योगेश साहू,महिम शुक्ला, तारेंद्र साहू, रूखमणी साहू, लेखराम साहू,लव चन्द्राकर, भारतभूषण साहू, खेमराज चन्द्राकर, अशोक साहू, उत्तम साहू , सन्तोष प्रजापति,ढेलुराम साहू, सुलोचना महिलांगे, रूपेश, तुकेश साहू,ईश्वर पटेल, खेदूराम साहू, पुनेन्द्र देव साहू, मुकेश कश्यप भखारा में भरत नाहर, संतोषी निषाद आदि उपस्थित थे।