धमतरी

कुरुद, 25 जून। मगरलोड के बुढा देव मंदिर प्रांगण में सर्व आदिवासी समाज की बैठक आहूत की गई, जिसमें सर्वसम्मति से तहसील शाखा मगरलोड के पुनर्गठन एवं पदाधिकारियों का मनोनयन करने का फैसला लिया गया।
अध्यक्ष जगन्नाथ मंडावी, उपाध्यक्ष विमल ध्रुव, भीखम नगारची, महासचिव मदन नगारची, सचिव हरीश चंद्र नेताम कोषाध्यक्ष पूनु राम ध्रुव सह सचिव ओम प्रकाश कवर संरक्षक विश्राम दाऊ को बनाया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष जगन्नाथ मंडावी ने कहा कि मैं समाज के सभी लोगों को लेकर चलते हुए आदिवासियों के हित के मुद्दे को लेकर काम करुंगा। इस अवसर पर धमतरी जिला सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई, एचआर ध्रुव रोहित दीवान अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ ब्लाक अध्यक्ष जगन्नाथ मंडावी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तहसील शाखा हिरामन ध्रुव जनपद सदस्य पोखन लाल कंवर, विश्राम दाऊ, द्विजराम ध्रुव, दूजराम, चुम्मन लाल, गोकुल, विमल ध्रुव भीखम, मदन नगारची, तामेश्वर ठाकुर, आदि उपस्थित थे ।