धमतरी

कुरुद विधायक के जन्मदिन पर पौधरोपण
24-Jun-2021 6:32 PM
कुरुद विधायक के जन्मदिन पर पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कुरुद, 24 जून।
कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर के जन्मदिन पर समर्थकों व भाजपाइयों ने विविध कार्यक्रम आयोजित कर उनकी तंदुरुस्ती और लंबी उम्र की कामना की ।     
वन्देमातरम परिवार प्रमुख भानु चन्द्राकर की अगुवाई में विधायक निवास पर कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में कोरोनाकाल में सराहनीय भूमिका निभाने वाली मितानिनों को सम्मानित किया गया। पुष्पलता, मोंगरा साहू,उमा बघेल, रेवती धुव, श्यामा बाई, बुधन बाई ,उषा कोसरे, दीपमाला, सुलोचना, मंजूलता, रजनी साहू,रोहणी, फुलेश्वरी निर्मलकर, गायत्री देवांगन आदि मितानिनों को उच्च गुणवत्ता वाली भाप मशीन, एवं हैंड सेनेटाइजर, मास्क भेंट किया गया।  इसी तरह भाजपा महिला मोर्चा द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर के नेतृत्व में महिलाओं ने पौधरोपण कर क्षेत्रीय विधायक के दीघार्यु जीवन की कामना की। इस मौके पर भारती पंचायन, जागृति साहू, भूमिका सिन्हा, तुमेश्वरी ध्रुव, गायत्री शर्मा आदि मौजूद थीं।


अन्य पोस्ट