धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 जून। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, लोकसभा सांसद राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय रायपुर बठेना चौक में धमतरी में रक्तदान कर मानवता की सेवा करने वाले गगन कुम्भकार 57 बार, आदित्य रजक 42 बार, चेतन धु्रव 27 बार, योगेंद्र सिन्हा 12 बार, कृष्णकांत कुंभकार 10 बार, छन्नू मंडावी 9 बार, कृष्ण कंवर 3 बार का साल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।
राहुल गांधी को पूर्ण कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने हेतु प्रस्ताव पास किया गया, जिस पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर अपनी सहमति व्यक्त की। जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने राहुल गांधी को जन नेता बताया।
विजय देवांगन, मोहन लालवानी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी केंद्र की सत्ता में पुन: वापस आएगी। नीशू चन्द्राकर ने राहुल गांधी को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताया।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लोहाना, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिय़ा, महामंत्री आलोक जाधव, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन आकाश गोलछा, जिला प्रवक्ता, अरुण चौधरी, देवेंद्र अजमानी, अशरफ रोकडिय़ा, गौरी शंकर पांडे, राजेश ठाकुर, राजेश पांडे, केंद्र कुमार पेन्दरिया, सोमेश मेश्राम, योगेश शर्मा, भाभी निषाद, वसीम खिलची, मीणा देवांगन, कनक शाह, तारिक रजा कादरी, हेमलाल निर्मलकर, प्रवीण नामदेव, संजय देवांगन, तिलक सोनकर, अम्बर चन्द्राकर, राजेन्द्र यादव, गणेश्वरी कॉमड़े, केदार साहू, मोहन साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।