धमतरी

जनप्रतिनिधियों ने लोकवाणी सुनी
13-Jun-2021 7:11 PM
जनप्रतिनिधियों ने लोकवाणी सुनी

धमतरी, 13 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता का कार्यक्रम लोकवाणी की कड़ी का प्रसारण आज सुबह 10.30 बजे से आकाशवाणी एवं क्षेत्रीय समाचार चैनलों के माध्यम से किया गया। इसका स्थानीय स्तर पर श्रवण करने नगर निगम के सभाकक्ष में पूर्ववत व्यवस्था की गई थी।

आज की कड़ी सुनने के बाद महापौर विजय देवांगन ने  कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार गांव, गरीब को पहली प्राथमिकता देते हुए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभान्वित कर रही है और इसकी सबसे बेहतर मिसाल है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना। इस योजना से न सिर्फ किसानों का स्वाभिमान जागा है, बल्कि हर किसान का आर्थिक सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित हुआ है।

 नगर निगम के सभापति अनुराग मसीह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना को प्रदेश सरकार की सबसे श्रेष्ठ योजना बताते हुए कहा कि इससे किसानों को स्वावलंबी बनाने का अवसर दिया है। 

वरिष्ठ नागरिक शरद लोहाणा ने लोकवाणी सुनने के बाद कहा कि इस योजना से छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान पहली बार जागृत हुआ है। किसानों को उनकी मेहनत का वाजिब दाम देने वाली सरकार से प्रदेश में चहुंओर खुशहाली है।

वरिष्ठ नागरिक मोहन लालवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ का आधार किसान है और उसे केंद्रित करके ही राज्य सरकार योजनाएं संचालित कर रही है। राजीव गांधी न्याय योजना से निश्चित तौर पर गांव और किसान सबल और आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं।

इस अवसर पर निगम आयुक्त  मनीष मिश्रा, उपायुक्त पीएस सोम सहित मदन मोहन खंडेलवाल, सलीम रोकडिया, आलोक जाधव, एमआईसी मेंबर सर्वश्री राजेश पांडे, अवैश हाशमी, केंद्र कुमार पेंदरिया, चोवाराम वर्मा, कमलेश सोनकर, एल्डरमेन सूर्या राव पवार, विक्रांत शर्मा के अलावा निगम स्टॉफ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट