धमतरी

विश्व रक्तदाता दिवस पर विशेष रक्तदान शिविर
13-Jun-2021 6:59 PM
विश्व रक्तदाता दिवस पर  विशेष रक्तदान शिविर

धमतरी, 13 जून। 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस है उक्त अवसर पर मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है इस भावना को चरितार्थ करते हुए हर कदम खुशियों की ओर उद्देश्य को लेकर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बहुत से संस्थानों द्वारा रक्तदान में सहभागिता निभाया जा रहा है। 
संत कबीर सेवा संस्थान देवपुर, यथार्थ फाउंडेशन धमतरी, धमतरी रक्तदान ग्रुप एवं एंबुलेंस सेवा समिति, रेड क्रॉस सोसाइटी धमतरी, जन कल्याण सेवा समिति धमतरी, हमदर्द रक्तदान ग्रुप धमतरी, जय हिंद रक्तदान सेवा समिति धमतरी, कोशिश फाउंडेशन धमतरी, विहंगम योग सत्संग समिति इसके साथ साथ और भी संस्थान समितियां एवं युवाओं द्वारा रक्तदान में सहभागिता निभाने हेतु उत्साहित हैं। रक्तदान के लिए जिला चिकित्सालय धमतरी, बालाजी ब्लड बैंक एवं धमतरी ब्लड बैंक चिन्हाकन किया गया है। तीनों जगह रक्तदान शिविर संपन्न होगा। इसके लिए तैयारी कर ली गई है एवं प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है।

समूह को अलग-अलग ब्लड बैंक में वितरण किया गया है, लेकिन रक्तदान करने वाले तीनों ब्लड बैंक में से किसी भी ब्लड बैंक में रक्तदान कर सकते हैं। मिशन की ओर से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने हेतु अपील किया गया है, जो लोग कोरोना का वैक्सीन लगा चुके हैं। वे 14 दिवस के पश्चात रक्तदान कर सकते हैं। अत: जिनका 14 दिन पूर्ण हो चुका है रक्तदान करने अवश्य पहुंचे। शिविर का शुभारंभ 10.30 बजे जिला चिकित्सालय धमतरी में दीप प्रज्वलन कर किया जाएगा। 10.30 बजे से 5 बजे तक लोग रक्तदान कर सकते हैं। उक्त जानकारी संत रविकर साहेब ने दिया है।

 


अन्य पोस्ट