धमतरी
जिपं धमतरी में 21वें सीईओ के रूप में प्रियंका ने किया पदभार ग्रहण
10-Jun-2021 5:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 जून। जिला पंचायत धमतरी में नये सीईओ के रूप में वर्ष 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी प्रियंका ऋषि महोबिया ने कल दोपहर 3 बजे 21वें मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। जिला पंचायत के सभाकक्ष में सभी अधिकारी-कर्मचारियों से सामान्य परिचय के साथ उन्होंने यह अपेक्षा की है कि पूर्व की तरह शासन की योजनाओं को सफलीभूत करने एवं विभागीय कार्यों को समय-सीमा में सहयोगी भावना के साथ पूर्ण करने की अपेक्षा की है।
इस अवसर पर जिला पंचायत के समस्त अधिकारी-कर्मचारी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका ऋषि महोबिया का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। तत्पश्चात् सीईओ जिला पंचायत ने विभागवार कक्ष में जाकर निरीक्षण किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे