धमतरी
जिले के 17वें कलेक्टर के रूप में पीएस एल्मा ने किया कार्यग्रहण
08-Jun-2021 6:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 8 जून। आईएएस पीएस एल्मा ने आज जिले के 17वें कलेक्टर के रूप में कार्यग्रहण किया। वे इससे पहले मुंगेली में बतौर कलेक्टर अपनी सेवाएं दे रहे थे। 2010 बैच के आईएएस पुदम सिंह एल्मा 2014—15 वर्ष के दरमियान जिला पंचायत धमतरी के सीईओ का पद संभाल चुके हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे