धमतरी
वट सावित्री व्रत कल
08-Jun-2021 6:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 8 जून। ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को वट सावित्री व्रत होता है। इस बार 9 जून दोपहर से ही अमावस्या तिथि लग जाएगी। श्री मद्देवीभागवत महापुराण के निर्णय को देखते हुए 9 जून बुधवार के दिन दोपहर 2 बजे से माताएं वट वृक्ष का पूजन करे। ध्यान रखे अमावस्या 10 जून को भी है, लेकिन वो केवल स्नान दान के लिए ही उपयुक्त है व्रत के लिए 9 जून ही श्रेष्ठ है।
सौभाग्यवती माताएं प्रात: से ही उपवास रहे और पूजन की तैयारी करें बेसन को गूंथकर राहर की तृन से 12 गोलाकार रूप में बनाये पूजन सामग्री एवं फल वस्त्र इत्यादि शक्ति अनुसार वट वृक्ष के लिए रखे। और वट वृक्ष के नीचे बैठकर सत्यवान सावित्री की कथा श्रवण करे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे