धमतरी

नपं उपाध्यक्ष ने निजी राशि को श्रद्धांजलि राशि के रूप में दिये
05-Jun-2021 6:16 PM
नपं उपाध्यक्ष ने निजी राशि को श्रद्धांजलि राशि के रूप में दिये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 5 जून। 
सन 2002 के सर्वे सूची में दजऱ् गरीब परिवार के मुखिया का निधन होने के उपरान्त शासन की महत्वाकांक्षी योजना श्रद्धांजलि के तहत दो हजार रुपये की राहत राशि मृतक के परिजनों को प्रदान किया जाता है। इसके तहत एक वाक्या नगर पंचायत नगरी में देखने को मिला है। युवक योगेन्द्र साहू निवासी वार्ड क्रमांक 10 का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था, लेकिन मृतक का नाम सर्वे सूची में दर्ज नहीं होने के कारण परिजन इस योजना का लाभ उठाने से वंचित हो गए थे। ऐसी स्थिति में इस वार्ड के पार्षद एवं नगर पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष अजय नाहटा द्रवित हो उठे। उन्होंने उदारता का परिचय देते हुए मृतक की पत्नी अरुणा साहू को उनके निवास में जाकर अपने निजि राशि दो हजार रुपए प्रदान किए। 

उपाध्यक्ष श्री नाहटा की इस पहल की नगर पंचायत नगरी की अध्यक्ष अराधना शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेंद्र साहू, एल्डरमेन नरेश छेदैहा, भरत निर्मलकर, पेमन स्वर्णबेर, पार्षद गण टिकेश्वर ध्रुव, सुनील निर्मलकर, जितेंद्र ध्रुव, विनिता कोठारी, जियाउद्दीन रिजवी, सुनीता निर्मलकर, ललिता साहू, प्रफुल्ल अमतिया, पूनम छाबड़ा, अश्वनी निषाद, सोहन चतुर्वेदी, भूपेंद्र साहू, प्रकाश पुजारी के अलावा नगर पंचायत के कर्मचारियों ने प्रशंसा की है।
 


अन्य पोस्ट