धमतरी

मोदी के सुशासन से विश्व में भारत अपनी नई पहचान बनाने में हुआ कामयाब-रंजना
04-Jun-2021 7:36 PM
मोदी के सुशासन से विश्व में भारत अपनी  नई पहचान बनाने में हुआ कामयाब-रंजना

   सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत धमतरी बस चालक परिचालक संघ को खाद्यान्न किट वितरित    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 जून।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण अप्रैल से लॉकडाउन लगने के उपरांत पूर्ण रूप से परिवहन सेवाएं ठप हो चुकी है, जिससे बस चालकों, परिचालकों एवं कंडक्टर को रोजगार की समस्या के साथ-साथ परिवार के भरण-पोषण के लिए खाद्यान्न की समस्या भी उत्पन्न हो गई है।  मोदी के कार्यकाल का 7 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा द्वारा सेवा ही संगठन अभियान के तहत बस चालकों परिचालकों एवं उनसे आश्रित लोगों को विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के द्वारा खाद्यान्न सामग्री का किट वितरण किया गया। 
ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी कोरोना महामारी के प्रथम चरण में लॉकडाउन लगा था, उस समय विधायक द्वारा अपने जन्मदिवस पर इन्हीं लोगों के मध्य दुख सुख के भागीदार बन आवश्यक खाद्यान्न सामग्री वितरण कर मनाई थी। 

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि सेवा ही प्रधानमंत्री का मूल मंत्र है, उन्होंने 70 सालों में जो कार्य नहीं हो पाया, वह कार्य 7 सालों में करके समस्त देशवासियों की मन में विश्वास जगाया है, कि भारत विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है। इन सात सालों में बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छ पानी, सडक़ तथा डिजिटलाइजेशन जैसे अनेक कल्याणकारी योजनाएं दी। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास इन्हीं विचारधारा के साथ हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने इन 7 सालों में जो सुशासन के नए भारत का निर्माण कर आज विश्व में भारत अपनी नई पहचान बनाने में कामयाब रहा है, उनके नेतृत्व में भारत की अखंडता को एक सूत्र में बांधकर विश्व पटल में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। 
खाद्यान्न वितरण के दौरान नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, भाजपा जिला संवाद प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय, पार्षद सरिता असाई, पूर्व पार्षद सविता यादव, ममता सिन्हा महिला मोर्चा प्रचार प्रसार प्रमुख, महावीर सिन्हा किसान मोर्चा शहर अध्यक्ष, कोमल सार्वा, अमित साहू, गोविंदा सोनी, नीरज शुक्ला, अंकित दुबे, पूरक सार्वा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बस चालक परिचालक संघ के द्वारा उनकी समस्या को देखते हुए पुन: खाद्यान्न वितरण करने पर विधायक रंजना साहू की सेवा भावना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए।


अन्य पोस्ट