धमतरी

नगरी, 3 जून। छत्तीसढ़ महतारी दुलार योजना में कोरोना महामारी से मृत व्यक्तियो के बेसहारा/अनाथ बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु उपरोक्त योजना के अन्तर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जो कि शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में संचालित हैं। जिसमें ऐसे पात्र बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा हेतु प्रवेश दिया रहा।
पात्रता की शर्तें छत्तीसगढ़ के निवासी हो, ऐसे बच्चे जिनके परिवार से कमाने वाले माता या पिता या दोनों की मृत्यु कोरोना से हुई हो। ऐसे बच्चे जो स्कूली शिक्षा प्राप्त करने हेतु आयु संबंधी पात्रता रखता हो। जिनके घर में कमाने वाले व्यस्क सदस्य न रहने के कारण भरण पोषण की समस्या हो गई हो। उपरोक्त पात्रता पूर्ण करने वालों को निम्न शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी।
शासकीय शालाओं में नि:शुल्क शिक्षा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में प्रवेश में प्राथमिकता दी जावेगी। जिनके परिवार से माता या पिता या दोनों की मृत्यु कोरोना से हुई हो उनके शिक्षा का संपूर्ण व्यय व छात्रवृत्ति शासन वहन करेगी।
ऐसे पात्र स्कूलों में प्रवेशित छात्रों को कक्षा 1 से 8 तक 500 रुपए प्रति माह, कक्षा 9 से 12 तक 1000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी।
विद्यालय में प्रवेश हेतु 9406054270, 9754776887 नंबरों में संपर्क कर आवश्यक जानकारी ले सकते हैं।