धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 जून। समीपस्थ संकुल केंद्र अमाली के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला गोरेगांव में प्रशासन के निर्देशानुसार कोरोना कोरोना महामारी व ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण बंद स्कूलों में ग्रीष्मकालीन प्रयोजना एम ए राइट के तहत शासकीय माध्यमिक शाला गोरेगांव में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के प्रत्येक विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट फाइल तैयार करने के लिए मूल्यांकन प्रश्न पत्र के साथ-साथ कापी व पेन का वितरण किया गया। साथ ही मध्यान भोजन का सूखा राशन छात्रों को वितरण किया गया।
कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक शाला गोरेगांव ने उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि बच्चों को अध्यापन कार्य में सक्रिय व निरंतरता बनाए रखने के लिए पालकों की सतत सजग रहना अनिवार्य है। अध्यापन कार्य के लिए बच्चों को प्रोत्साहन करने की आवश्यकता है। एम ए राइट परियोजना की प्रोजेक्ट फाइल को तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश पालकों व बच्चों को दिए गए।स्कूल खुलने पर विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट फाइल अपने शिक्षकों के पास जमा करना अनिवार्य होगा। शाला स्तर पर इसका मूल्यांकन किया जाएगा।
इस अवसर पर गजानंद सोन समन्वयक संकुल केंद्र अमाली ,जनभागीदारी अध्यक्ष कृष्ण कुमार कश्यप, महेंद्र कुमार सार्वा, राम चंद्र साहू व राज कुमार निषाद व शिक्षक गण के .पी .साहू, आर.के .कोसरिया, नेकपाल सिंह श्रीमाली ,चंद्रप्रभा साहू, झामेन्द्र धु्रव आदि मौजूद थे।