धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 जून। गोंड़ समाज विकास समिति जिला धमतरी ने जिले के पूर्व कलेक्टर, मां अंगार मोती ट्रस्ट के संरक्षक एवं समाज के प्रदेश अध्यक्ष नवल सिंह मंडावी को श्रद्धांजलि दी है।
समिति पदाधिकारियों ने कहा कि स्व. मंडावी का धमतरी जिला से गहरा लगाव होने के साथ जिला गोंड़ समाज को सतत मार्गदर्शन प्रदान किया है। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी, कुशल प्रशासक, छत्तीसगढ़ी बोली को प्रशासन में प्रमुखता से स्थान दिलाने वाले ऐसे नेतृत्वकर्ता के समाज हित एवं जिला के विकास में किये योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा।
मंडावी के निधन होने से जिला गोंड़ समाज विकास समिति व मां अंगार मोती ट्रस्ट अध्यक्ष शिवचरण नेताम, जीवराखन लाल मरई ,तहसील अध्यक्ष जयपाल ठाकुर, भूपेंद्र नेताम, माधव सिंह ठाकुर, रामप्रसाद मरकाम,छेदप्रकाश कोशिल, महिला प्रभाग जिला अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, युवा अध्यक्ष वेदप्रकाश धु्रव, उपाध्यक्ष ठाकुर राम नेताम, महेंद्र नेताम, हरक मंडावी, हिरामन धु्रव, बसन्त धु्रव, डॉ. एआर ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी डोमार सिंह धुव, सन्तोष धु्रव, सन्तोष कुंजाम,अर्जुन मंडावी ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि दी है।