धमतरी

सिहावा विधायक ने स्वावलंबी बनने गौठान समितियों से की चर्चा
01-Jun-2021 6:11 PM
सिहावा विधायक ने स्वावलंबी बनने गौठान समितियों से की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी,1 जून। 
मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने जनपद पंचायत नगरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों एवं उनके आश्रित ग्रामों के गौठानों का निरीक्षण किया। 

सर्वप्रथम सांकरा के गौठान में गौठान समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार साहू, जनपद सदस्य सुलोचना साहू, पंच टिकेश्वर सिन्हा तथा महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं से गौठान से आय के संबंध में जानकारी ली। सांकरा के सचिव मदन सेन ने बताया कि गौठान समिति ने अब तक 1.30 लाख का आय अर्जित किया है। महिला समूह ने बाड़ी लगाने फेंसिंग तथा खाद रखने एक कक्ष निर्माण की मांग की। विधायक ने जनपद पंचायत नगरी के सीईओ पीआर साहू को आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया। 

विधायक ने ग्राम पंचायत उमरगांव के छिन्दीटोला गौठान का निरीक्षण किया। यहां सरपंच सुरेश मरकाम एवं जनपद सदस्य ईश्वर पटेल ने विधायक को गौठान के गतिविधियों एवं समस्याओं से अवगत कराया गया। विधायक द्वारा पंचायत सचिव एवं सरपंच से ग्राम पंचायत में उपलब्ध राशि से आवश्यक व्यवस्था कराने विस्तार से समझाइश दी गई। 

उमरगांव के बाद विधायक द्वारा मल्हारी, घतुला, गढडोंगरी (मा),गढड़ोंगरी (रै),आमगांव, बरबांधा एवं घुरावड़ के गौठानों में गौठान समिति के सदस्यों एवं वर्मी उत्पादन में लगी महिलाओं का चौपाल लगाकर गौठान को और अधिक उपयोगी तथा गौठान से महिलाओं में स्वावलंबी बनने उपयुक्त गतिविधियों का चयन करने विस्तार से समझाइश देते हुए जनपद सीईओ को प्रशिक्षण एवं अन्य व्यवस्था कराने निर्देशित किया गया। 

मल्हारी के सरपंच विद्याबाई सोम,घठुला के सरपंच राजू सोम, गढडोंगरी (मा.) के सरपंच कपिल कुमार मरकाम, बरबांधा के सरपंच डामन सिंह कोर्राम, तथा ग्राम पंचायत घुरावड़ के सरपंच बरनीबाई मंडावी द्वारा विधायक से गौठानों में और पक्का वर्मी शेड तथा खाद रखने एक कक्ष बनवाने का निवेदन किया गया। विधायक द्वारा एसडीओ आरईएस आरएस नाग एवं कार्यक्रम अधिकारी आयुष झा को आवश्यक कार्यों के प्रस्ताव एवं प्राक्कलन तैयार करने कहा गया।

डॉ.लक्ष्मी धु्रव द्वारा सरपंचों, गौठान समिति के सदस्यों तथा महिला समूहों को समझाइश दी गयी कि कोरोना संकट के चलते सभी कार्यों की तत्काल स्वीकृति संभव नहीं है, किन्तु धीरे-धीरे सभी समस्याओं के समाधान के लिए पहल की जाएगी। विधायक ने बिरगुड़ी के गौठान के निरीक्षण के समय उपस्थित सरपंच अनिता मरकाम को गौठान के लिए अन्य उपयुक्त स्थल का तलाश करने कहा। मुकुंदपुर के सरपंच राजेश कुमार कोर्राम को गौठान को हरा-भरा बनाने पर्याप्त वृक्षारोपण कराने कहा गया। 
 


अन्य पोस्ट