धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 जून। दादी और बहन पर हंसिये से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त धारदार हंसिया बरामद कर लिया गया है। बहन का इलाज रायपुर में चल रहा है, वहीं जिला अस्पताल में दादी का इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार 31 मई की शाम करीब 6.45 बजे शहर के सुभाष नगर लाल बगीचा वार्ड में आरोपी ने अपनी बहन से पैसा मांगा, पैसा देने से मना करने पर बहन से लड़ाई-झगड़ा, मारपीट करते हुए हंसिये से पेट में वार कर गंभीर चोट पहुंचाया। बीच-बचाव करने आई दादी पर भी हंसिया से हमला कर भाग गया। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां बेहतर इलाज के लिए आरोपी की बहन को रायपुर भेजा गया, वहीं दादी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उक्त मामले की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करते हुए हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। प्रार्थी फागूराम ध्रुव की रिपोर्ट पर आरोपी सूरज राव के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने आरोपी सूरज राव की पतासाजी कर घेराबंदी करते हुए हिरासत में लिया। जांच में पता चला कि आरोपी शराब पीने का आदी होने से परिवार वालों से हमेशा रुपए-पैसे की मांग करते रहता था, पैसे नहीं देने पर झगड़ा विवाद करता था। आरोपी से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त हंसिया बरामद कर आरोपी सूरज राव बाबर (24) सुभाष नगर लाल बगीचा धमतरी को गिरफ्तार किया गया है।