धमतरी

सर्व सामुदायिक भवन निर्माण पर ग्रामीणों में उमंग, विधायक का माना आभार
30-May-2021 8:05 PM
सर्व सामुदायिक भवन निर्माण पर ग्रामीणों  में उमंग, विधायक का माना आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 मई।
ग्राम पंचायत मड़ईभाठा के आश्रित ग्राम मोखा के निवासियों की खुशी उस समय दोगुनी हो गई, जब उनकी वर्षों पुरानी मांग का भूमि पूजन संपन्न हुआ। 
विगत कई वर्षों से ग्रामीणों के द्वारा समाज के लिए भवन की मांग ना कर सिर्फ समस्त ग्राम वासियों के द्वारा सर्व समाज के उपयोग हेतु भवन निर्माण की मांग करते आ रहे थे। क्षेत्र की विधायक रंजना साहू अपने क्षेत्रीय दौरे के समय होली कार्यक्रम के दौरान ग्राम मोखा में फाग प्रतियोगिता के आयोजन किया गया था। इस आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक रंजना साहू थी, जिसमें कार्यक्रम के समय समस्त ग्राम वासियों ने अपनी बातें विधायक के सम्मुख रखी, जिसमें सर्व समाज हेतु भवन निर्माण की मांग की गई। इसको विधायक साहू ने सहर्ष स्वीकार कर विधायक निधि से देने की बात कही थी। निधि से स्वीकृत भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक, एवं समस्त ग्रामवासी के मध्य संपन्न हुआ। जिनसे ग्राम वासियों में खुशी का माहौल है, कई वर्षों से समस्त ग्रामवासी व ग्राम पंचायत द्वारा वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने पर विधायक का आभार व्यक्त किए हैं, और ग्राम वासियों ने विधायक से कहा कि आपके निधि से स्वीकृत यह भवन निर्माण होगा उसे हम अपने घर की तरह स्वच्छ और सुंदर रखरखाव के साथ बहुजन सुखाय की दृष्टिकोण से कार्य उपयोगी रखेंगे। 

विधायक ने भूमिपूजन कार्य को वरिष्ठ ग्रामीण से कराकर निर्माण कार्य की नींव रखी, एवं ग्रामवासियों व ग्राम पंचायत को बधाई दी। साथ ही ग्रामीणों से विभिन्न विषयों पर चर्चा कीे। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, मंडल महामंत्री अमन राव, जनपद सदस्य मानिक लाल साहू, मंडल उपाध्यक्ष गौकरण साहू, सरपंच पुष्पा साहू, सतीश साहू, मन्नू ध्रुव, देव लाल साहू, किशन साहू,  मनरखन धु्रव, वासुदेव धु्रव, रामखेलावन, पुरुषोत्तम, श्यामलाल, उपसरपंच, पंच सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट