धमतरी
कुरुद, 13 नवंबर। कुरूद नगरपालिका के हृदय स्थल में लाखों की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन और आस पास के एरिया में कब्जा जमाए बैठे देवार समुदाय के लोगों को बेदखल करने की कार्रवाई स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई। जिससे आसपास कॉलोनीवासियों ने भी राहत की सांस ली, उन्होंने इसके लिए नपा का आभार व्यक्त किया है।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ साल से केनाल रोड, चन्द्राकर भवन के पास स्थित शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर बाहरी लोगों ने बेजा कब्जा कर झोपड़ी तान रखी थी। इसी जगह पर नपा द्वारा सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके बावजूद अतिक्रमणकारी हटने को तैयार नहीं थे।
यहां पर यह बताना लाजमी होगा कि इस अवैध बस्ती में बाहरी और आसमाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता था। जिससे आसपास नशापान, लड़ाई-झगड़ा होना आम हो गया था। नगरवासियों ने पूर्व में कई बार संबंधित विभाग से शिकायत करते हुए बताया कि देवार बस्ती में आश्रय पाकर बाहरी तत्वों द्वारा कबाड़ के आड़ में नशीली गोली, गांजा, शराब का धंधा किया जाता है। इनसे जुड़े लोगों द्वारा शासकीय एवं निजी भवनों से कीमती वस्तुओं की चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। नशे की हालत में यहाँ झगड़ा आम हो गया है। इसलिए इस रास्ते में मार्निंग एवं इवनिंग वाक में आने वाले लोगों एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जन दबाव के चलते गुरुवार सुबह नपा और पुलिस प्रशासन के संयुक्त अभियान से इन्हें हटाकर अन्यत्र जगह भेजने की कार्रवाई की गई।
नगर को सुंदर और व्यवस्थित करने में जुटी नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने कहा कि वर्तमान परिषद बहुत जल्द कुरूद को व्यवस्थित करने जा रही है, नगर की सुंदरता पर ग्रहण लगाने एवं सार्वजनिक स्थानों का बेजा इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।


