धमतरी

गढिय़ा महोत्सव 21 को
19-Dec-2021 5:41 PM
गढिय़ा महोत्सव 21 को

विभिन्न छत्तीसगढ़ कार्यक्रमों की बौछार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 19 दिसंबर।
आगामी 21 दिसंबर को गढिय़ा महोत्सव ग्राम पंचायत गुहाननाला के आश्रित ग्राम गुडरापारा (सराईटोला) में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के कलाकारों की सुन्दर प्रस्तुति होने जा रही है।

सरपंच घांसी राम नेताम ने बताया कि सुबह 10 बजे से राजकीय गीत अरपा पैरी के धार- आरू साहू की प्रस्तुति, आदिवासी मांदरी नृत्य- कोया भूम बोराई जिला धमतरी की प्रस्तुति, आदिवासी मांदरी नृत्य-कोकड़ी मैनपुर जिला गरियाबंद की प्रस्तुति, आदिवासी मांदरी नृत्य- ग्राम बेडमामारी केशकाल जिला कोंडागांव की प्रस्तुति, आदिवासी मांदरी नृत्य-ग्राम बांधा जिला धमतरी की प्रस्तुति, आदिवासी मांदरी नृत्य-सोपसिंग मरकाम ग्राम बरकई जिला कोंडागांव की प्रस्तुति, पंथी नृत्य-डॉ. आर एस बारले पद्मश्री सम्मान से सम्मानित वैशाली नगर भिलाई जिला दुर्ग की प्रस्तुति, राऊत नाचा- अमरजीत यादव ग्राम मोहेरा जिला धमतरी की प्रस्तुति, कमार  नृत्य- चमारू राम ग्राम मोहेरा जिला धमतरी की प्रस्तुति, हुल्की नृत्य-जय गढिय़ा बाबा आदिवासी हुल्की नृत्य गुडरापारा जिला धमतरी की प्रस्तुति समेत और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरजीत भगत (खाद्य नागरिक आपूर्ति,  उपभोक्ता संरक्षण, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन), श्रीमती डॉ. लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र 56, एवं विशिष्ट अतिथि  घांसी राम नेताम सरपंच ग्राम पंचायत गुहाननाला,  मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती मीना बंजारे जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती अनिता ध्रुव जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती दिनेशवरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी, बंशीलाल शोरी जनपद सदस्य जनपद पंचायत नगरी, श्रीमती कीर्ति मरकाम जनपद सदस्य जनपद पंचायत नगरी, राजू सोम अध्यक्ष सरपंच संघ नगरी, अनित ध्रुव अध्यक्ष सचिव संघ नगरी, रमेश ठाकुर संपादक गोडवाना संदेश पत्रिका, तुलसी राम मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत कोलियारी, महेन्द्र नेताम सरपंच ग्राम पंचायत मुनईकेरा,  श्रीमती गणेशवरी नेताम सरपंच ग्राम पंचायत सराईटोला, साधु राम नेताम ग्राम पटेल होंगे। आयोजन की तैयारी में समिति के अध्यक्ष सचिव व सदस्यगण जुटे हुए हैं।
 


अन्य पोस्ट