धमतरी

राष्ट्रीय एकता की ली शपथ
03-Nov-2021 5:54 PM
राष्ट्रीय एकता की ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 नवंबर।
पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी एवं शैक्षणिक संस्थाओं में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने अधिकारी-कर्मचारियों एवं उपस्थित जन समुदाय को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।

बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने सभी कर्मचारियों एवं नागरिकों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम में कार्यालयीन कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिकगण उपस्थित थे।

विकासखंड नगरी के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में भी शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, पालकों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए शपथ ली गयी।
 


अन्य पोस्ट