धमतरी

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, टीकाकरण की अपील
26-Oct-2021 4:35 PM
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका,  टीकाकरण की अपील

धमतरी, 26 अक्टूबर। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा वृहद टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के.तुर्रे ने ऐसे हितग्राही, जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगवाया है, उन्हें अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर टॉप टेन की सूची में धमतरी जिले को तीसरा स्थान मिला है। डॉ.तुर्रे ने यह भी बताया कि पिछले अनुमानों के आधार पर कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर में होनी थी, किन्तु हमारे देश में टीकाकरण सौ करोड़ से अधिक हो चुका है, जो तीसरी लहर की संभावना को दूर करता है। उन्होंने बताया कि अमेरिका, रूस, चीन में फिर से महामारी बढऩे लगा है। इसके मद्देनजर अभी भी सचेत रहने की जरूरत पर उन्होंने बल दिया है। बताया गया है कि धमतरी में दो तरह के टीके कोविशील्ड और को-वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

सभी आम जन जिन्होंने टीकाकरण अभी तक नहीं कराए हैं, उनसे अपील की है कि वे अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड 19 का टीकाकरण अवश्य कराएं।


अन्य पोस्ट